गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद इंद्रपुर गांव की रहने वाली विवाहिता सरिता यादव ने पति महेंद्र यादव, सास सरस्वती देवी व ननद सरोजनी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। तहरीर में सरिता ने कहा कि आरोपित उससे दो लाख रुपये की मांग करते हैं और विरोध करने पर मारपीट कर खर्च देना बंद कर दिया है। पीड़िता के अनुसार आए दिन उत्पीड़न से तंग आकर वह मायके चली गई। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...