पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। शहर के मोहल्ला कायस्थान की प्रिया शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 18 अप्रैल 2024 को सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव निजामपुर उर्फ लाह के सूरज कुमार शर्मा के साथ रीति रिवाज के शादी हुई थी। आरोप है कि इससे पति और उसके सास और ससुर संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त डिमांड कर प्रताड़ित करने की बात कही गई। कहा गया हैकि वह स्वास्थ्य विभाग में है और माधोटांडा तैनात है। वेतन का पूरा रुपया पति धमकाकर रख लेता है। आरोप है कि मांग को लेकर सभी ने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया था। माधोटांडा रोड पर भी पति ने उसके साथ मारपीट की। समझौता होने के बाद वह शहर में ही पति के साथ रहने लगी। फिर बात बिगड़ गई और परेशान किया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इसमें पति के अलावा ससुर राजकुमार शर्मा और सास किरन शर्मा के ख...