हरदोई, फरवरी 21 -- पिहानी। रहीमपुर गांव में गर्भवती महिला की मौत के मामले में मृतका के पिता ने पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के आदेश के बाद पिहानी पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्नाव बांगरमऊ थानाक्षेत्र के पलिया गांव निवासी रज्जन ने पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव के विमल, अवनीश, रामाधार, सुषमा, कुसुमा और रामाधार की पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने बेटी शिल्पी की शादी रहीमपुर गांव के पिंटू से की थी। शादी के लगभग एक साल बाद पिंटू घर से कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा। करीब दो साल पहले शिल्पी ने विमल से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी। ससुरालीजन एक साल से अतिरिक्त दहेज में एक लाख की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे। बताया कि 13 फरव...