शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के एक गंभीर मामले में पीड़िता रूबी शर्मा पत्नी आशीष शर्मा निवासी गोकुलनगला, जरियनपुर ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, उत्पीड़न और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की लगातार बढ़ती मांग पूरी न होने पर न केवल उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।पीड़िता ने मिर्जापुर थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2022 मे हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी मे हैसियत के अनुसार दान दहेज देने के बाद भी ससुराली बुलेट बाईक, 50 हजार की नकदी और सोने की चेन को लेकर उसका उत्पीङ़न करने लगे। दहेज देने मे असमर्थता जताने पर उसे पहने हुए कपङ़ो मे ही घर से निकाल दिया। आरोप है कि इसके बाद पति आशीष शर्मा ने उसके रहते दूसरी शादी कर ली है। तहरीर में...