प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के मजिस्ता भवानी गढ़ गांव निवासी नरसिंह बहादुर सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी फरवरी 2024 को अंतू थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी अनुरुद्ध सिंह के बेटे सुधीर सिंह के साथ की थी। आरोप है कि ससुराल में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर उससे मारपीट की जाती है। पूजा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पति सुधीर सिंह, ससुर अनिरूद्ध सिंह, सास गीता सिंह, ननद दिव्या सिंह, बबली सिंह, शिल्पी सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि पूजा की तहरीर पर पति सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...