गोरखपुर, नवम्बर 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम छबैला टोला मठिया खुर्द निवासी प्रमिला पत्नी पौहारी मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने उनकी बेटी के पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। प्रमिला ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति की शादी 6 दिसंबर 2024 को देवरिया के थाना महुआडीह क्षेत्र के ग्राम धनौती राजडीह निवासी चंद्रभूषण उपाध्याय उर्फ गोलू के साथ हुई थी। शादी में ढाई लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण दिए गए थे। प्रारंभिक तीन माह तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति शराब पीने लगा और एक लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगा। 7 सितंबर 2025 को पति चंद्रभूषण, जेठ इन्द्ररेश, जेठानी चंद्रा, सास शारदा ने दहेज न लाने पर ज्योति के साथ मारपीट की और हत्या का प्रयास किया। सूचना मिलने पर प्रमिला का बेटा राजेश उसे ससुराल स...