गोरखपुर, मई 25 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज निवासी अनुराधा पत्नी चंद्रशेखर ने पीपीगंज पुलिस को प्रार्थना देकर बेटी के पति समेत छह लोगों के खिलाफ देहज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। अनुराधा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व पीपीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बेलघाट निवासी अतुल सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के साथ हुई थी। शादी में सात लाख नगद, लाखों के गहने, गृहस्थी के सारा सामान दिया था। परंतु शादी के कुछ दिन बीतने के बाद पति अतुल, ससुर वीरेन्द्र सिंह, सास, अवनीश सिंह, सन्दीप, बहन दहेज के लिए आए दिन मारते पीटते हैं। पीपीगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...