रामपुर, जून 21 -- जिला एटा के मोहल्ला लालपुर निवासी महिला नीलम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लिखा कि उसका नगर निवासी अपने पति जसवंत से घरेलू हिंसा का मुकदमा एटा में चल रहा है। आरोप लगाया कि बीती 12 तारीख की शाम वह सब्जी लेने के लिए बाजार गई हुई थी। इसी दौरान पति जसवंत, गब्बर, ज्योति और लक्ष्मी ने उसे घेर लिया और पति ने सर पर डंडे से बार किया और गब्बर ने चाकू चलाया।आरोप है कि आरोपियों ने उसका मोबाइल और गले की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति सहित चारों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...