हाथरस, जुलाई 5 -- -सहपऊ पुलिस ने लिखा मुकदमा, सभी चारों आरोपी फरार, प्रेमी पुलिस हिरासत में सहपऊ/हाथरस, संवाददाता। सहपऊ के नगला कली में महिला की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें हमलावर मृतक अमन का नाम भी शामिल है। जोकि हमले के वक्त गंभीर रूप से घायल हुआ था। आगरा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आदित्य उर्फ जीतू निवासी नसरतपुर कासगंज ने तीन साल पहले अलीगढ़ की प्रतिभा कॉलोनी थाना बन्ना देवी निवासी गौरी के साथ कोर्ट मैरिज की थी। आदित्य अपने पूरे परिवार के साथ अलीगढ़ में ही नौरगांबाद में किराये पर रह रहा था। मगर गौरी के इस दौरान आदित्य की बुआ के बेटे करन निवासी हसनपुर वारु से प्रेम संबंध हो गये। 26 जून को गौरी को करन भगाकर अपने साथ ले आया और...