गोरखपुर, जून 3 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज के लिये मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के हरखोरी निवासी धर्मदेव यादव की बेटी ममता यादव ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 21 अप्रैल 2024 को मेरी शादी विशाल यादव पुत्र गिरीश यादव निवासी तारंग चक थाना चिलुआताल के साथ हुई। ससुरालियों द्वारा सोने की चेन, एसी एवं सिलाई मशीन मंगाने की जिद करने लगे। मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे पिता अपने सामर्थ्य से अधिक खर्च कर शादी किये हैं इस समय कुछ देने की स्थिति में नहीं हैं। इसपर मेरे पति विशाल यादव, ससुर गिरीश यादव सास मालती देवी व ननद नेहा यादव द्वारा मेरा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।...