रुडकी, दिसम्बर 16 -- घाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज के उत्पीड़न और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के बेलकी मसाई गांव निवासी सेवाराम ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2017 में संजीव कुमार, निवासी खेडी शिखोपुर के साथ रीति-रिवाज से संपन्न कराई थी। बाद में विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर देहज उत्पीड़न, गाली-गलौज करते हुए मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 2022 में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन फिर से आरोपी पति ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्...