हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ। दहेज में अतिरिक्त 2 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने कोतवाली में पति सहित चार ससुरारी जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र द्वारकी प्रसाद निवासी बाडी हसायन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है। कि पति गौरव पुत्र रामबाबू, जेठ कौशल किशोर पुत्र रामबाबू जिठानी मीना देवी पत्नी कौशल निवासीगण बसई एक राय होकर मेरी बहन प्रीती उम्र करीब 25 वर्ष को अतिरिक्त दान दहेज में 2 लाख रुपये की माँग पूरी न होने पर उसको मारपीट कर मानसिक व शारिरिक प्रताडित करते थे। तथा अतिरिक्त दान दहेज न देने के कारण बहन प्रीती को 4 अगस्त को उसे जहर खिला दिया जिससे उपचार के दौरान 6 अगस्त को जिला अस्पताल एटा में मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मृतका के भाई...