कानपुर, दिसम्बर 21 -- मंगलपुर। थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव की एक महिला को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर सुसरालीजनों ने पीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने सीओ डेरापुर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। खम्हैला गांव की रहने वाली हिमांशिका पाल ने सीओ डेरापुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 22 नवंबर 2024 को कुंतलिया गांव के अजीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति के अलावा ससुर बाबू सिंह, देवर शिवेंद्र सिंह व सास दयारानी अतिरक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आरेाप है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसको पीटने के साथ जेवर छीनकर घर से निकाल दिया गया। उसने सीओ से मामले में कार्रवाई की गु...