हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत सास और ससुर के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका मीना ने 31 मई को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पिता चल्किया कोटाबाग निवासी किशन राम ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वालों का व्यवहार हमेशा खराब रहा है। उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। आरोप लगाया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने विषाक्त पदार्थ गटक कर आत्महत्या कर ली। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया पिता की तहरीर पर बेटी के पति देवेंद्र समेत सास-ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...