मुरादाबाद, जुलाई 3 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति समेत 9 ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित किया है। थाना मझोला के बुद्धिविहार आवास विकास कालोनी निवासी आयुषी अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी आकाश अग्रवाल के साथ हुई थी। शादी रामनगर के जिम कार्बेट स्थित वाइल्ड क्रेस्ट रिसोर्ट से संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 50 लाख मायके वालों ने खर्च किया था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति आकाश, सास मीना, ससुर रंजीत, ननद रिया व सृष्टि, चचिया ससुर अनुपम और चचिया सास नूतन अग्रवाल ने दहेज को लेकर ताना मारना शुरू कर दी। सभी एक करो...