काशीपुर, फरवरी 15 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को सीओ कार्यालय में एक महिला ने तहरीर देकर अपने पति समेत 8 लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से बाहर निकलने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। यूपी के रामपुर जिले के ग्राम लोधीपुरा निवासी महिला ने सीओ कार्यालय में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह वर्ष 2023 में सुल्तानपुर पट्टी निवासी युवक से हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज में कार व 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। महिला ने बताया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसके पति, सास, जेठ, जेठानी समेत 8 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने यह भी बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया और वह अपने मायके...