गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोला, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शिवपुर निवासिनी सुनीता विश्वकर्मा का विवाह तकरीबन दो वर्ष दिनेश विश्वकर्मा पुत्र नन्दलाल से हुआ था। उसने तहरीर में लिखा है कि शादी के बाद ही पति दिनेश विश्वकर्मा, तीनों ननदोई व ननद द्वारा दो लाख रुपये नगद व दो पहिया वाहन की मांग करने लगे। मांग पूरी नही करने पर हमारे साथ उपरोक्त लोग मारपीट करने लगे। इसकी जानकारी होने पर पिता और भाई हमें वहां से लेकर मायके चले आए। ससुराल वालों की ओर से धमकी दी गई कि दहेज की रकम लेकर ही लौटना। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के अनुसार सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...