मुरादाबाद, जून 27 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी मोनिका रानी ने अपने पति समेत 11 ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र पत्र में मोनिका रानी ने बताया कि उसकी शादी रेलवे हरथला कालोनी निवासी पीयूष कुमार से 4 फरवरी 2018 को हुई थी। आरोप लगया कि शादी के बाद दो साल तक सबकुछ ठीकठाक चला। बाद में 2020 में ससुर राजेश कुमार, नन्द नेहा, राजवाला, विशेष, नरेश, शिवम, विनीत, स्मिता आदि ने मारपीट करनी शुरू कर दी। पति पीयूष ने पैरालाइसिस के इलाज के लिए तीन लाख रुपये और बुलेट मोटर साकइकिल के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार 14 जून 2025 को आरोपियों ने मारपीट कर सात वर्षीय बेटी के साथ घर से निकाल दिया। एसएसपी से गुहार लगाई...