कन्नौज, जुलाई 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कार और दो लाख रुपये की नगदी की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने पुत्री के पति समेत अन्य ससुरालीजनों समेत 11 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरिख थाना क्षे के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी फिदा हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सलमा की शादी 24 जून 2018 को फर्रुखाबाद जनपद के थाना नवाबगंज अंतर्गत मोहल्ला दीनदयाल नगर मस्जिद के पीछे निवासी नौशाद पुत्र फरीद अहमद के साथ की थी। शादी में करीब 10 लाख रुपये खर्च हुआ था। शादी के बाद उसकी पुत्री के दो बच्चे हुए, लेकिन इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपये की नगदी और कार की मांग को लेकर उसे आयेदिन प्रताड़ित करने लगे। कई बार इसको लेकर पंचायत भी हुई। लेकिन वह लोग मां...