बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। एक गांव की विवाहिता महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के लिए मारने-पीटने और घर से बाहर निकालने साथ जेवरात छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता विवाहिता महिला की तहरीर पर पति समेत कुल 10 लोगों खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जेवरात छीनने, मारपीट, अपशब्द कहने जान-माल धमकी सहित अन्य धाराओं में केस पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। पैकोलिया थानाक्षेत्र के इटवा गांव निवासी बबीता पुत्री रामनाथ पाठक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी शादी हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाडे शुक्ल गांव निवासी आशीष पुत्र अखंड प्रताप शुक्ला संग हुई थी। दहेज में दस लाख नकदी, बेड, सोफ़ा, एसी व इलेक्ट्रॉनिक सामान दिया गया था। शादी के बाद आशीष ने कार और 20 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगा। तीन फरवरी 2022 को पति आशीष...