गाजीपुर, नवम्बर 6 -- जमानियां। दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने कोतवाली में पति सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। देवढ़ी निवासी पीड़ित प्रियंका पाल ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। पति पिछले एक वर्ष से बाहर प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं और तब से पत्नी से बात नहीं करते, जबकि घर के अन्य सदस्यों से बातचीत करते रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे अक्सर मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है तथा रात में जान से मारने की धमकी तक दी जाती है। पीड़िता के अनुसार वृद्ध पिता दहेज देने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार ...