हापुड़, अप्रैल 20 -- कोतवाली पुलिस ने नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला गौतमबुद्धनगर थाना जारचा ऊंचा अमीपुर निवासी ब्रजपाल ने बताया कि दो साल पूर्व 22 वर्षीय पुत्री की शादी गांव सिखेड़ा निवासी मोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति मोनू व उसके परिजन कम दहेज का ताना देकर कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जिसके बाद से पुत्री शिवानी को प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद शिवानी को दस महीने का बेटा भी है। शुक्रवार को पुत्री ने फोन करके बताया कि मेरी हत्या की साजिश की जा रही है। आरोप है कि गांव में किसी ने फोन करके बताया कि शिवानी ...