जौनपुर, दिसम्बर 5 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवांरा पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पति, ससुर, जेठ, जेठानी तथा ननद सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर सवाई गांव निवासी अदिति यादव ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह 15 जून 2022 को मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विनोद कुमार यादव से धूमधाम से हुई थी। शादी में माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया। बावजूद इसके ससुराल के लोग स्कॉर्पियो की मांग करते रहे। अदिति ने आरोप लगाया कि 28 नवंबर की सुबह दस बजे सभी सातों ने मिलकर मारपीट की, कपड़े व गहने छीन लिए और गाड़ी से उसके मायके के पास सड़क पर उतारकर चले गए। जाते समय धमकी दी कि दोबारा ससुराल आने पर जला कर मार दिया जाएगा। थानाध्यक्ष दिव्य प्रक...