रुद्रपुर, जनवरी 28 -- विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेड़ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी को तहरीर सौंपी है। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूरी पत्नी नदीम निवासी वार्ड तीन इस्लामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नदीम पुत्र अब्दुल कय्यूम से 13 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ। ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर घर से निकालने की धमकी दी। नदीम उसे किराए के कमरे में लेजाकर मारपीट करने लगा। परिवार वालों पर दहेज के लालच में घर से निकालने और नदीम का दूसरा विवाह करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...