शामली, जून 13 -- विवाहित महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट कर घर से बाहर निकालने व मायके के पक्ष के लोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना के संबंध में पति सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी रहनुमा पुत्री गफ्फार ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका निकाह अब से लगभग 05 वर्ष पहले नदीम पुत्र इलियास मौहल्ला खैल कांधला के साथ हुआ था। 4 दिन पूर्व पति नदीम ने पीड़िता को बेलटो व लात घुसो व डन्डो से मारा पीटा। आरोप है कि उसके भाई इमरान व तैय्यब पुत्र गफ्फार व माँ वहीदा के साथ आये तो उक्त लोगों ने गाली गलौच करते हुए मायके वालों को लाठी डन्डो से बुरी तरह से मारा पीटा। इन लोगो...