बिजनौर, दिसम्बर 19 -- एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मोहल्ला नौंधना निवासी इशरत परवीन ने बताया कि उसका निकाह करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से मशाहिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम मिट्टे नगर, थाना टांडा, जिला रामपुर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल में उससे दुर्व्यवहार शुरू हो गया। पुलिस ने पति मशाहिद, सास नन्नी उर्फ जायद, ससुर जाहिद, ननद नगमा, इशरत जहाँ तथा फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...