बुलंदशहर, जनवरी 29 -- थाना सलेमपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सदरपुर निवासी महिला ने पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती पुत्री राजकुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2015 को ककोड़ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी भूपेंद्र पुत्र सुरेन्द्र के साथ हुई थी। शादी में पिता द्वारा काफी दहेज दिया गया था लेकिन शादी के कुछ सालों बाद से ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज बतौर बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न किए जाने पर उसका उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ने पति पर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति भूपेंद्र, ससुर सुरेन्द्र, सास गुड्डी और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...