उन्नाव, नवम्बर 16 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गजफ्फरनगर गांव की रहने वाली दीक्षा तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी संजीव तिवारी निवासी रायपुरवा कानपुर से हुई थी। शादी के बाद पति संजीव तिवारी, ससुर हरेंद्र तिवारी, सास भारती तिवारी दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। इस पर पीड़ित ने जांच कर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...