काशीपुर, नवम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। एक महिला ने अपने पति, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छीना फार्म निवासी रमनदीप कौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पहले गुरमेज सिंह उर्फ विक्की निवासी करघटियाफार्म सितारगंज से हुई थी। उसकी दो छोटी बेटियां हैं। आरोप लगाया है कि उनके पति पिछले चार माह से उनके साथ मारपीट कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। पति के संबंध एक अन्य लड़की से हैं। पति ने मारपीट कर पीड़िता को दोनों बेटियों के साथ घर से निकाल दिया है। बताया कि वह वर्तमान में चार माह की गर्भवती है। पति उन्हें कोई खर्चा नहीं दे रहा है, जिसके कारण मकान का चार माह का किराया 40 हजार रुपये बकाया है। आरोप है कि पति और सास रंजीत कौर, जेठ नवतेज सिंह, ननद रमनदीप कौर और अमन...