हल्द्वानी, मार्च 17 -- सितारगंज। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। गुलशन निवासी सरकड़ा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सितारगंज को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी राशिद निवासी निवासी वार्ड 10 बलीनगर से हुई थी। शादी से पहले ससुरालजनों ने एक लाख की नगदी मांगी। किसी प्रकार उसके माता-पिता ने एक लाख रुपये दहेज के दिये। ससुराल में पति राशिद पुत्र रजा हुसैन उर्फ रज्जाक, ससुर रजा हुसैन उर्फ रज्जाक, सास महरून निशा, ननद सितारा ने दहेज के लिए प्रताड़ना देना जारी रखते हुए और दहेज की डिमांड की। 30 नवम्बर 2024 को मारपीट की। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को पति समेत चार परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...