संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- संतकबीरनगर। महिला थाने की पुलिस ने दुधारा क्षेत्र के मदना गांव के रहने वाले पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया। पीड़िता सबाना खातून पुत्री निजामुद्दीन हाल मुकाम इमिलीडीहा मेंहदावल का आरोप है कि उसकी शादी 09 जून 2022 को दुधारा क्षेत्र के मदना निवासी शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय समीउल्लाह के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके पति और ससुराली दहेज में इंवर्टर एवं अपाची गाड़ी व आईफोन की मांग को लेकर उसे मारते-पीटते और गाली गलौज व जानमाल की धमकी देते है। एसओ ने बताया कि पति शकील अहमद,सास कमरून्निश,ननद सकीना खातून, देवर सुहेल अहमद निवासी मदना थाना दुधारा और ममिया ससुर असगर अली निवासी राजेडीहा बखिरा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...