गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा पति की दूसरी शादी की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। संगम विहार कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय रोशनी का कहना है कि नंगला सामंति, अतरौली अलीगढ़ निवासी अश्वनी कुमार ने प्रेमजाल में फंसाकर उनसे 25 नवंबर 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। दहेज के लालच में ससुराल वाले उसे घर नहीं ले गए और धूमधाम से शादी कर भारी रकम देने का दबाव बनाया। उनका घर बसाने के लिए पिता ने कर्ज लेकर जुलाई 2022 में दोबारा शादी कराई। आरोप है कि विदाई के अगले ही दिन दहेज कम मिलने पर उसके पति और घरवालों ने गाल...