कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- मंझनपुर, संवाददाता संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में ब्याही सुशीला देवी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव निवासी पप्पू पटेल ने बताया कि उसकी बेटी सुशीला देवी का विवाह मुजाहिदपुर निवासी सुनील कुमार से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। इसे लेकर रिश्तेदारों ने कई बार पंचायत की थी। इसके बाद भी उनके रवैये में सुधार नहीं हो रहा था। पीड़ित के मुताबिक 10 मई 2025 को ससुरालीजनों ने उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार...