हरदोई, अगस्त 29 -- सांडी। दहेज उत्पीड़न और मारपीट से घायल युवती की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गांव सहिजना भुड़िया निवासी जसवंत ने बताया कि उनकी बेटी जूली की शादी 20 अप्रैल 2023 को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा चांदपुर निवासी रामलखन से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति रामलखन, सास रामगुनी, ससुर दीनदयाल और सहयोगियों मंगतराम व सुनीता ने अतिरिक्त दहेज में भैंस, सोने की जंजीर, वॉशिंग मशीन और एलसीडी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि 10 अप्रैल 2024 को गर्भावस्था के दौरान आरोपितों ने जूली को बुरी तरह पीटा। इससे वह मरणासन्न हो गई। उसे हरदोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 मई को इलाज के दौरान उसकी...