बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया। एक महिला ने ससुराल के लोगों पर मारपीट कर आभूषण छीनकर घर से निकलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। रसड़ा कस्बा के श्रीनाथ बाबा रोड निवासी रानी जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि मेरी शादी मालदा (पश्चिम बंगाल) के नेताजी सुभाष रोड निवासी रितेश जायसवाल से साल 2009 में हुई थी। विवाह के बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे। इसके बाद पंचायत हुई जिसके बाद कुछ दिन तक वे शांत रहे। इस दौरान दो पुत्र पैदा हुए। आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले दहेज की मांग करते हुए ससुराल के लोगों ने मारपीट कर स्त्रीधन छीन लिया और घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति रितेश, ससुर ओमप्रकाश जायसवाल, सास शांति, देवर चंदन तथा ननद संज...