बदायूं, अगस्त 6 -- जरीफनगर क्षेत्र की रहने वाली एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज की मांग, मारपीट और अश्लील हरकतों के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हल्द्वानी उत्तराखंड युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि पति, ससुर, सास, देवर और ननद, पैतृक मकान को उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे। इंकार करने पर मारा पीटा जाता और भूखा तक रखा जाता। पांच जून को सभी आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट की। इसी दौरान ससुर ने महिला के साथ अश्लील हरकतें भी कीं। विरोध करने पर उसे दोनों बच्चों सहित कपड़ों में ही गांव के बस स्टैंड पर छोड़ दिया गया। विवाहिता की तहरीर पर जरीफनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ...