सोनभद्र, नवम्बर 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने ककरी निवासिनी विवाहिता रिचा दुबे की तहरीर पर पति प्रफुल दुबे,ससुर भोला दुबे ,जेठ अभिषेक दुबे,सास मंजु दुबे,जिठानी स्वीटी दुबे पर दहेज में कार -एसी ने दिये जाने के कारण मारने पीटने और घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगा सुरक्षा की गुहार लगायी है। शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका विवाह बीते साल नौ दिसम्बर 2024 को प्रफुल दुबे पुत्र भोला दुबे निवासी ग्राम नाऊर थाना नबीनगर जिला औरगांबाद संग हुआ था। विवाह के बाद से ही एसी और कार की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू हो गया। विवाह में मिला मेरा सारा गहना यहां तक की मंगल सूत्र भी उतरवा लिया गया। 11 सितम्बर को मुझे बच्चा हुआ तो भी वहां पहुंचे मेरे भाई संग मारपीट व दुर्वयवहार किया गया।24 सितमबर 2025 को पति ने उसके साथ अनपरा में ही सड़क पर मारपीट की जहां क...