गाजीपुर, अगस्त 4 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना में 23 वर्षीय नवविवाहिता ने दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करायी है। जिसमें उसने पति सहित अन्य पांच के खिलाफ तीन लाख रूपया सहित गहना मांगने का आरोप लगाया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 25 वर्षीय नवविवाहिता निशा यादव ने पुलिस को दिए लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी शादी बीते 11 मार्च 2024 को सदर कोतवाली क्षेत्र के बयेरपुर देवकली निवासी सचिन यादव के साथ हिंदू रिति-रिवाज के साथ हुई थी। परिजनों ने विवाह के दौरान लाखों के सामान सहित उपहार दिये थे। अब ससुराल वाले उसके पति, सास, ससुर, ननद आदि तीन लाख रूपया सहित अन्य सामान की मांग करती है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मुकदमा दर्ज किया गया ...