गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना में एक 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता पूनम यादव ने बताया कि वह सुहवल थाना क्षेत्र के गरुआ मकसूदपुर की रहने वाली है। उसकी दोस्ती जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मेदनीचक नंबर एक निवासी अजीत सिंह यादव से पढ़ाई के दौरान हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। तीन नवंबर 2023 को उनकी शादी इलाके के ताड़ीघाट स्थित झारखंडेय महादेव मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक ससुराल वालों का व्यवहार सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति सहित परिवार के पांचों सदस्य उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पति...