बिजनौर, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के गांव मुराहट निवासी ओमपाल सिंह की बेटी सिम्पल कमरी ने पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुवार को मुराहट निवासी शिम्पल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह अभिषेक निवासी पीला कुण्ड मंडाइयो थाना नौगांवा जिला अमरोहा के साथ 18 अप्रैल 2025 को हुआ था। उसकी ससुराल वाले शुरू से ही दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा नकद पांच लाख रुपये व कार की मांग करते आ रहे हैं। पीड़िता ने पति अभिषेक ससुर नरेन्द्र सिहं, सास बलेश देवी, ननंद अंशु देवी, रिंकु पुत्र चरन सिहं निवासी गांव पतेबा जिला अमरोहा पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि चार अक्टूबर को आरोपियो ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर फेंक दिया। अपने मायके में खबर के बाद पीड़ित अपने गांव मुराहट चली गयी। पीड़िता ने अपना चिकित्सकीय प...