भदोही, दिसम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में रपट दर्ज किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश पर प्रकरण दर्ज किया गया। शहर के बरबसपुर, रजपुरा निवासी कंहैयालाल की बेटी अजोरा देवी ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट से से गुहार लगाई थी। कहा था कि उनका विवाह 28 मई 2011 को घमहापुर निवासी ओम प्रकाश चौहान के साथ हुई थी। पिता ने क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। इस बीच, आठ फरवरी 2017 को बेटा श्रेयांश पैदा हुआ। उसके बाद पति एवं अन्य ससुराल के लोगों ने दो लाख रुपये दहेज में मांगना शुरू कर दिया। भोजन नाम मात्र दिया जाता था और बधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जाने लगा। आठ मार्च को इसी साल सादे कागजात पर आरोपितों ने जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिया। उसके बाद उनके स्त्री धन को छीन लिया तथा मार...