पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- बरखेड़ा। गांव प्रतापडांडी निवासी आरती देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जून 2020 में उसकी शादी गजरौला के गांव शिवनगर निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने दान दहेज दिया। आरोप है कि 25 फरवरी 2024 को ससुराल वाले ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। ससुरालियों की मारपीट में घायल होने के कारण इलाज में करीब तीन लाख का खर्च हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सुनील कुमार, गोदनलाल, गुड्डू, ममता देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...