देवरिया, जनवरी 28 -- तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। दहेज में पाँच लाख नगद व चार पहिया वाहन नहीं देने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में तरकुलवा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के खैराट गांव के रहने वाले हरेंद्र सिंह अपनी पुत्री चांदनी सिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज तथा उचित दहेज देकर कुशीनगर जनपद के थाना रविन्द्र नगर धूस के साड़ी खुर्द गाँव निवासी प्रवीण प्रताप सिंह से किए थे। कुछ समय तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज में पांच लाख नगद और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट के घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रवीण प्रताप सिंह, ससुर वंश बहादुर, सास ज्ञान...