देवरिया, दिसम्बर 15 -- तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। देहज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पति समेत नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मटिया मुसहरी गांव निवासी अन्नू दुबे की शादी तरकुलवा थाना क्षेत्र के मदरिया गांव निवासी विकास से 6 माह पूर्व धूमधाम से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रुपए की मांग करने लगे और उसके लिए प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिए। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विकास, काजू, सुधा समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदम...