काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर, संवाददाता। एक विवाहिता ने पति समेत तीन ससुरालियों पर दहेज में कार और आठ लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरीताल निवासी शैलजा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 14 जनवरी 2024 को दिल्ली निवासी ऋषभ चौहान से हुआ था। शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल वाले क्रेटा कार और 8 लाख रुपए नकद की मांग करने लगे। आरोप लगाया है कि पति ऋषभ चौहान, सास स्नेहलता चौहान और ससुर राम सिंह चौहान ने कम दहेज लाने के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बताया कि उसके गर्भावस्था में होने के बाद भी पति ऋषभ चौहान ने मारपीट की और गर्भपात कराने का दबाव बनाया। आरोप लगाया कि 14 अप्रैल 202...