प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- पट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी क्षेत्र के रामपुर बेला निवासी शिवानी चौरसिया ने अपने पति हिमांशु, देवर दीपांशु व सास रजनी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित अलवर राजस्थान के निवासी हैं। पीड़िता ने पट्टी थाने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वर्ष 2022 में उसका विवाह हिमांशु खंडेलवाल निवासी अलवर राजस्थान के साथ हुआ। ससुराल जाने के बाद ही पति हिमांशु, सास रजनी व देवर दीपांशु दहेज में बुलेट बाइक व दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। इस दौरान उसे एक बेटी निशिता हुई। जिसकी उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है। बीते 17 फरवरी 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके जेवरात छीनकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। वह अपने मायके आ गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत...