रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- नानकमत्ता। एक महिला ने अपने पति सहित तीन लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। अमरजीत कौर पत्नी शमशेर सिंह निवासी ग्राम धूमखेड़ा, नानकमत्ता ने पति शमशेर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह और परविंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी बरखेड़ी पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुत्रियां होने पर उसे ताने मारे जाते थे और घर से निकाल दिया गया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...