मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- कटघर थाना क्षेत्र में विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने गुरुवार को पति समेत तीन ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसीनगर जामा मस्जिद गली नंबर-2 निवासी नाजिस ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह जामा मस्जिद गली नंबर-3 निवासी युवक से हुआ था। करीब साढ़े चार साल पहले नाजिस ने मोहम्मद फैज से दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता के अनुसार निकाह के कुछ दिन बाद पति फैज, सास निलोफर और ननद इकरार परेशान करने लगे। पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई, जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति मोहम्मद फैज, सास और ननद इकरा के खि...