मुरादाबाद, जुलाई 10 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति समेत छह ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2023 को सिविल लाइंस के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी गैस डिलीवरी का काम करने वाले युवक से हुई थी। पीड़िता के अनुसार जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति शराबी और जुआरी है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे गलत काम करके पैसे कमाने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जेठ उसके ऊपर बुरी नजर रखता था और उसके समक्ष आपत्तिजनक प्रस्ताव भी रखा। पीड़िता चीखते हुए कमरे से बाहर आई तो ससुर, सास, जेठानी, देवर आदि ने उसे लात...