बदायूं, दिसम्बर 25 -- उझानी। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड संख्या एक निवासी रेनू पत्नी भाय सिंह का आरोप है के उसके ससुरालियों ने 22 अगस्त को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति भाय सिंह, ससुर नेत्रपाल, सास धनदेवी, ननद पूजा, नंदोई जीतू और मीना के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...